Home न्यूज़ KMC डिजिटल लाइफ केयर हॉस्पिटल की तरफ से खाद्यान वितरण व स्वास्थ्य...

KMC डिजिटल लाइफ केयर हॉस्पिटल की तरफ से खाद्यान वितरण व स्वास्थ्य चेकअप की पहल

फरेंदा, महराजगंज। वैश्विक महामारी covid 19 के चलते भारत सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन की घोषणा की है जिसके चलते सभी उद्योग व व्यापार बन्द है और इस आदेश के चलते लोग घर मे है और कुछ के सामने भूखे रहने की नोबत आ गई है।वही महराजगंज जिले के फरेंदा नगर स्थित के केएमसी डिजिटल लाइफ केअर हॉस्पिटल व हॉस्पिटल का ओपीडी सेन्टर इस मुश्किल परिस्थिति में देश की सेवा के लिए अपने कुशल डॉक्टरों की टीम व स्टाफ भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।आपको बतादे कि आज दिन सोमवार को विधानसभा फरेंदा के सपा नेता सैयद अरशद जी और एसडीएम राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में व थानाध्यक्ष फरेंदा एके सिंह के साथ केएमसी डिजिटल लाइफ केयर हॉस्पिटल के निदेशक तनवीर आलम ने तीन गाड़ी खाद्यान्न सामग्री व भारी मात्रा में स्वास्थ्य चेकअप का सामान को रवाना किया ।इस अवसर पर एसडीएम राजेश जयसवाल, थानाध्यक्ष फरेंदा ए के सिंह, हॉस्पिटल निदेशक तनवीर आलम व हास्पिटल के स्टाफ डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ एजाज अहमद डॉक्टर व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Exit mobile version