Home न्यूज़ गोधवल में वनकर्मियों से मारपीट के मामले में दो लोगों को जेल

गोधवल में वनकर्मियों से मारपीट के मामले में दो लोगों को जेल

महराजगंज। जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोधवल में अवैध रूप संचालित छोटी आरा मशीन पर शनिवार की देर रात छापामारी करने गये वन दरोगा कामोद तिवारी एवं वन कर्मियों पर लकड़ी तस्करों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया।

इस घटना में एक वन दरोगा व वन कर्मी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन दरोगा की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद व दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत डेढ़ दर्जन धाराओं में केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार उन्हें शनिवार की देर रात श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम गोधवल में अवैद्य आरा मशीन पर बांकी रेंज के जंगल से तस्करी की कीमती लकड़ियों के चिरान कराने की सूचना मिली थी।

इस पर वन दरोगा कमोद तिवारी अपने हमराही वनरक्षक अमरेश कुमार व शमसुहोदा के साथ मौके पर पहुंच गए। वन कर्मियों को देख लकड़ी तस्करों ने उनपर हमला बोल दिया।

जिसमें वन दरोगा को व वनरक्षक अमरेश को गम्भीर चोटें आ गयी। इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग बांकी रेन्ज पनियरा के रेंजर जगदंबा पाठक, वन दरोगा अमित कुमार तिवारी, वन दरोगा सत्यप्रकाश चौरसिया आदि मौके पर पहुंच गए।

घटना की सूचना श्यामदेउरवा पुलिस को देते हुए घायल वन कर्मियों को इलाज के लिए पनियरा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहा घायलों का इलाज चल रहा है।

वही घटना की सूचना पाकर श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस मौके से दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरा मशीन संचालक मौके से फरार हो गया।

वन दरोगा कमोद तिवारी की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस ने अवैद्य आरा मशीन संचालक सुरेश सिंह व लकड़ी तस्कर अमेरिका यादव उर्फ मट्ठु पुत्र बनारसी नि0 नटवा जंगल टोला अहिरन थाना श्यामदेउरवा व वीरेंद्र सिंह पुत्र झिनकु सिंह नि0 अतरवलिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर के खिलाफ नामजद व अज्ञात महिलाओं व पुरुषों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 307, 427, 379, 332, 353 समेत सीएलए एक्ट व 26,77 व 41/42 भारतीय वन अधिनियम व 3/11 उत्तर प्रदेश आरा मशीन स्थापना विनिमय नियमावली 1978 में वन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

इस सम्बन्ध में श्यामदेउरवा के इंस्पेक्टर विजयराज सिंह का कहना है कि वन दरोगा की तहरीर के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए दो हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version