Home गोरखपुर महाराजगंज दो और कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस हुए 10

महाराजगंज दो और कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस हुए 10

महराजगंज। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 15 मई को भेजे गए कोरोना जांच नमूनों में 2 नमूना जांच में पॉजिटिव पाये गये है। दोनों मरीज मुंबई से ट्रेन द्वारा आने वाले प्रवासी कामगार है।

दोनों परतावल क्षेत्र के ग्राम महुआ महूई तथा सदर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कांध निवासी हैं। इन सभी की स्क्रीनिंग फरेंदा स्थित जयपुरिया सेंटर में की गई थी। लक्षण पाए जाने पर जांच हेतु नमूने प्रेषित किए गए थे। वहीं आज 65 नमूने जांच हेतु प्रेषित किए गए।

सिद्धार्थनगर में सात तो देवरिया में दो नए कोरोना पोजिटिव, गोरखपुर-बस्ती मंडल में आंकड़ा 175 के पार

Exit mobile version