Home उत्तर प्रदेश गोरखपुर में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से शिक्षक सहित तीन मजदूरों की...

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से शिक्षक सहित तीन मजदूरों की मौत..

गोरखपुर।

गोरखपुर शहर के कैंट क्षेत्र के सिंघडिय़ा मोहल्ले में गुरुवार दिन में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी। पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया का है जहां घर पर ग्रिल लगवाते समय करेंट लगने से शिक्षक दीवाकांत पांडेय व दो मजदूरों शिव व धनेश उर्फ कोईल की मौत हो गई और दो अन्य मजदूर बुरी तरह से झुलस गए हैं। घायलों का उपचार जिला अस्पताल चल रहा है। खबर की सूचना मिलते ही सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी है।

इस हादसे में मूलत: रुद्रपुर, देवरिया के पिपरा कछार निवासी ओम प्रकाश पांडेय गोरखपुर शहर के कैंट क्षेत्र के सिंघडिय़ा मोहल्ले में घर बनवाकर रहते हैं। उनके पुत्र दिवाकांत पांडेय जिनकी उम्र 37 वर्ष थी वो जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक थे।

घर के प्रथम तल का कुछ दिन पहले ही उन्होंने निर्माण कराया था। प्रथम तल की सीढ़ी की खिड़की में गुरुवार को ग्रिल लगवा रहे थे। दिवाकांत खड़े होकर मजदूरों से काम करवा रहे थे। ग्रिल को फ्रेम में लगाने के बाद मजदूर उसे नीचे पकड़े थे। इसी बीच ऊपरी हिस्सा बाहर की तरफ गिरने लगा।

नीचे से मजदूर उसे पकड़े हुए थे। वे संभाल पाते इससे पहले ही ग्रिल का ऊपरी सिरा घर के बगल से गुजर रहे बिजली के तार से जाकर सट गया और करेंट प्रवाहित होने लगा। ग्रिल पकड़े मजदूर उसकी चपेट में आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में दो अन्य मजदूर औ गृहस्वामी के पुत्र दिवाकांत भी करेंट की चपेट में आ गए।

Exit mobile version