आज देवरिया जिले के कुशहरी गांव से छोटेलाल पाल की शादी मे तीन दशक पहले की याद ताजा कर गई, जिसे देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लग गया।
दूल्हा बने छोटेलाल ने शादी मे स्वयं के लिए डोली की सवारी और बरातियों के लिए किया बैलगाड़ी इन्तजाम किया।
ये देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई। सभी लोगो ने ऐसे परम्परा को जिंदा करने के लिए सराहना की। छोटी लाल की शादी क्षेत्र में खूब चर्चा बटोर रही है।