गोरखपुर। विश्व भर में फैले नावेल कोरोना वायरस के चलते पैदा हुए कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने के लिए देश के 30 राज्यों में पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है। जिनमें गोरखपुर भी शामिल है। लेकिन फिर भी लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर बेवजह निकालने वालों से सख्ती से निपटा जाए।
मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद गोरखपुर पुलिस भी एक्शन के मूड में है। देर रात गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बयान जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च को भी अगर जनता 23 मार्च की तरह सड़कों पर नजर आई तो आज पुलिस सख्ती के साथ दिखाते हुए बल का भी प्रयोग करेगी। साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो ललॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को जेल भी भेज सकती है।
सरकार बार-बार कह रही है कि कृपया घरों में रहें। आपकी हर जरूरत को सरकार पूरा करने का प्रयास कर रही है। लेकिन फिर भी कुछ लोग इस से बाज नहीं आ रहे हैं और अपने साथ-साथ पूरे देश की जनता के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।