Home पूर्वांचल महराजगंज संक्रमण एवं असामाजिक लोगों से बचाव के लिए गांव के लोगों ने...

संक्रमण एवं असामाजिक लोगों से बचाव के लिए गांव के लोगों ने लगाया नो इंट्री का बोर्ड

महराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा परतावल टोला नौरंगा की मेन सड़क के किनारे नो इंट्री का बोर्ड लगाकर गांव में बाहरी लोगों के घुसने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।आपको बतादे कि कोरोना संक्रमण के खतरे को टालने के लिए सरकार ने देश के सभी जिलों में लॉक डाउन की ब्यवस्था की गई है और जरूरी खाद्यान्न सामग्रियों की दुकानों और स्वास्थ्य संस्थानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बद रखने का निर्देश दिया गया वहीं शराब की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगा दी गई और इसका अनुपालन पुलिस विभाग द्वारा बखूबी से कराया जा रहा है पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रशासनिक निर्देशो की अनदेखी करते हुए गांवों में जाकर चोरी चोरी देशी शराब महंगे दामों पर बेची जा रही थी.जिसे देखते हुए इस नौरंगा के युवाओ ने जिम्मेदार नागरिकों का फर्ज निभाते हुए गाँव के मुख्य मार्ग पर एक बोर्ड लगा दिया कि गांव में बाहरी ब्यक्तियों का आना सख्त मना है।ग्रामीणों का कहना है कि कुछ सामाजिक एवं मनबढ़ किस्म के लोग दूर गांवों से आकर हमारे गांव में महंगी कीमत पर देशी शराब बेच रहे थे जिसे रोकने के लिए गाँव के शिवदास,सवारे, राजेंद्र, लल्ली, राजेश आदि युवाओं ने बोर्ड लगा कर गांव में बाहरी लोगो के आने पर रोक लगा दी और कहां की जब गांव में बाहरी लोग नहीं आएंगे तो संक्रमण होने का खतरा कम हो जाएगा और गांव के लोग सुरक्षित रहेंगे। इस गांव के लोगों के द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है ।

Exit mobile version