गोरखपुर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर गोरखपुर में 20 दिसंबर को हुए बवाल से सबक लेकर इस बार जुमे की नमाज के लिए शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 20 दिसंबर को इस कानून के विरोध में जुमे की दोपहर की नमाज के बाद कोतवाली और राजघाट इलाके में हिंसा भड़क गई थी।
इस बार इस तरह के किसी उपद्रव से निपटने के लिए पुलिस ने पहले से तैयारी की है। उपद्रव प्रभावित इलाकों में शुक्रवार को छह कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। संवेदनशील इलाकों में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा भी रहेगा। किसी तरह का विरोध प्रदर्शन होने पर अग्रिम पंक्ति में तैनात सुरक्षाकर्मी, प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करेंगे।
बवाल बढऩे पर दूसरी पंक्ति में तैनात पुलिसकर्मी बल प्रयोग कर स्थिति पर काबू पाएंगे। इसके साथ ही कुछ मोबाइल दस्ते भी बनाए गए हैं जो संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त पर रहेंगे और हालात खराब होने पर उपद्रवियों कीे निश्चित दायरे में घेराबंदी करेंगे।