Home पूर्वांचल महराजगंज बरगदवां के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ पनियरा के तीन लोग आए...

बरगदवां के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ पनियरा के तीन लोग आए थे

महराजगंज जिले के बरगदवां थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय पिपरा निवासी युवक जो जाँच में कोरोना पाजिटिव मिला है । वह बीते 9 मई को दिल्ली से जिस बस द्वारा आया था उस बस में साथ में तीन लोग पनियरा क्षेत्र के भी आए थे । जिनमें एक मनोहर चक , दूसरा जर्दी तीसरा खैचा का रहने वाला बताया जा रहा है ।

पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अधिदेव कश्यप ने बताया कि तीनों लोगों की पहचान कर ली गयी है । और उन लोगों के सैंपलिंग की तैयारी की जा रही है।

ब्रेकिंग: महाराजगंज में नेपाली नागरिक मिला कोरोना पॉजिटिव, कल भी मिला था एक मरीज

Exit mobile version