बस्ती में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल 19 मरीज
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इन तीन को मिलाकर बस्ती जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गई है, जिसमें एक शख्स की मौत हो चुकी है। बस्ती प्रभारी सीएमओ डॉ. फख्रेयार हुसैन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
वहीं जिले में सबसे पहले मिले आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से चार की तीसरी रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आई थी। बता दें कि जिले में 30 मार्च को कोरोना पॉजिटिव से एक युवक की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई मौत के बाद प्रशासन ने मृतक के परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर जांच कराई।
जांच में परिवार के आठ लोग एक के बाद एक पॉजिटिव पाए गए। इन सभी को मुंडेरवा स्थित सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों ने इनका इलाज शुरू किया और आठ में से पांच की रिपोर्ट दो दिन पहले निगेटिव आ गई।