पूरा देश इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है। 21 दिनों के लॉकडाउन में पूरी जनता घर के अंदर है मगर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मियों के अलावा डॉक्टर, नर्स ऐसे समय में देश के ऐसे सिपाही बनकर सामने आए हैं, जो अदृश्य दुश्मन के खिलाफ पूरी ताकत झोंके हुए हैं। इन सबके बीच ही मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी तस्वीर आंखों में आंसू लाने के साथ ही पुलिस फोर्स को सलाम करने पर भी मजबूर कर रही है।
इंदौर के तुकोगंज में तैनात टीआई निर्मल श्रीवास पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर प्रशंसा बटोर रहे हैं। लोग उन्हें हीरो की तरह सलाम कर रहे है। जो तस्वीर ट्विटर पर सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि टीआई श्रीवास अपने घर के बाहर बैठकर खाना खा रहे हैं। उल्टी बाल्टी पर रखी प्लेट पर खाना खत्म हो गया है और श्रीवास लगातार अपनी नन्हीं बेटी की तरफ देख रहे हैं। बेटी भी घर के दरवाजे पर खड़ी अपने पापा की तरफ हल्की मुस्कान से उन्हें निहार रही है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस फोटोग्राफ को अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘एक पिता होने का फ़र्ज़ और देश के बेटे होने का कर्ज़, इंदौर के निर्मल जी आप को और आप जैसे लाखों भारत माँ के बेटे-बेटियों को सलाम।’