Home स्टूडेंट्स/युवा सिविल परीक्षा की तैयारी कराएगा डीडीयू का ये विभाग

सिविल परीक्षा की तैयारी कराएगा डीडीयू का ये विभाग

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय का संस्कृत विभाग 50 विद्यार्थियों को सिविल परीक्षा की तैयारी कराएगा। कक्षाएं पांच मार्च से शुरू हो जाएंगी। कोचिंग क्लास में चयन के लिए मंगलवार को विभाग में प्रवेश परीक्षा कराई गई, जिसमें 111 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 मार्च को घोषित किया जाएगा।

कोचिंग क्लास में प्रवेश के लिए 151 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। मंगलवार को संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुरली मनोहर त्रिपाठी एवं उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र की देखरेख में हुई परीक्षा में 111 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यार्थियों से सिविल सेवा परीक्षा संबंधित ही सवाल पूछे गए थे।

प्रो. मुरली मनोहर त्रिपाठी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम विद्यार्थी उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की वेबसाइट एवं विभाग के सूचना पट्ट पर देख सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों की कक्षाएं पांच मार्च से दोपहर दो बजे से शुरू होंगी।

Exit mobile version