कोविड, बुखार, टीबी और कुपोषण के खिलाफ फिर होगी दस्तक, 12 से 25 जुलाई घर घर अभियान
गोरखपुर। जुलाई माह में कोविड, बुखार, टीबी और कुपोषण के खिलाफ दस्तक अभियान चलाया जाएगा। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 12 जुलाई से 25 जुलाई तक घर-घर जाकर लोगों का हाल पूछेंगी और उन्हें इन बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगी।
इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के मरीजों, बुखार के मरीजों, क्षय रोग के लक्षण वाले मरीजों और कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय को भेजा जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार राजेंद्र कुमार तिवारी और प्रशासन के स्तर से विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। वह दिमागी बुखार के संबंध में समुदाय को संवेदीकृत करेंगी और कोविड व दिमागी बुखार से बचाव के लिए बेहतर व्यवहारों के प्रति समुदाय को प्रेरित करेंगी।