गोरखपुर समेत देश के कई हिस्सों में लॉक डाउन है लेकिन क्या होता है Lockdown?
गोरखपुर। आप सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है।
यह लॉकडाउन कल से प्रभावी हो जाएगा। इसके अलावा देश के कई राज्यों में भी लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। आइए कुछ बिंदुओं में समझते हैं कि लॉकडाउन क्या होता है।
- किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार कुछ अहम दिशानिर्देश जारी करती है।
- Lockdown जैसा कोई शब्द सरकारी नीतियों में नहीं होता है लेकिन इसका उद्देश्य आपात स्थिति में सरकार के आदेशों का पालन कराना होता है।
- Epidemic Disease Act 1897 के तहत सरकारें किसी भी महामारी से निपटने के लिए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश नागरिकों को दे सकती हैं।
- नागरिकों को सरकार की सलाह मानने के लिए स्वत: बाध्य होना पड़ता है, क्योंकि किसी एक की लापरवाही से हज़ारों की जान ख़तरे में पड़ सकती है।
- यूपी के 15 ज़िलों में Lock Down किया गया है, इसका मतलब ये है कि इन 15 ज़िला में कोई भी व्यक्ति ग़ैर ज़रूरी काम के बिना घर से नहीं निकल सकता है।
- Lock Down वाले ज़िलों में सभी दफ़्तर, कंपनी, दुकानें, मॉल, कैफ़े, सामुदायिक केन्द्र बंद रहते हैं।
- एक साथ कहीं भी 4 से ज़्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं, सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वो अपने घरों में मौजूद रहें।
- Lockdown वाले शहर में सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक होती है।
- सार्वजनिक स्थल पर कोई इकट्ठा नहीं हो सकता है।
- सभी सरकारी वाहन सर्विस बंद होते हैं, बस, टेम्पो आदि का संचालन बंद होता है।
- Lock Down वाले शहर में सभी को पूर समय अपने घर में ही रहने की सलाह दी जाती है।
लॉकडाउन की परिस्थिति में भी में भी कुछ विशेष तरह की छूट मिलती है