सरयू के साथ राप्ती नदी के जलस्तर ने पकड़ी रफ्तार, दियारा में सरयू का कटान जारी
ओंकार नाथ ओझा, बड़हलगंज। राप्ती नदी व सरयू नदी के जलस्तर में एक बार वृद्धि हो रही जिसके कारण बाढ़ की आसंका बढ़ती जा रही हैं। विधानसभा क्षेत्र चिल्लूपार दियारा क्षेत्र के गोनघट खैराटी के सिमा पर सरयू नदी तेजी से कटान कर रही हैं काश्तकारों की कृषि योग्य भूमि को अपने आगोश में ले रही हैं अब तक सैकड़ो एकड़ कृषि योग्य भूमि नदी के प्रवाह में बह चुका है और कटान जारी हैं।
उधर पिछले 2 दिनों से सरयू व राप्ती नदी जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही हैं जिससे कछाराँचल अधिकांश सड़को पर बाढ़ के पानी चढ़ने की सम्भावनाएं अधिक हो गयी हैं। उधर सरयू नदी के कटान से दियारा क्षेत्र में बाढ़ खण्ड 2 सिचाई विभाग द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा हैं । स्थानीय अजयपुरा निवासी वीरबल यादव संदीप यादव धर्मेंद्र यादव का कहना हैं कि कटान नही रुकेगा तो अजयपुरा के साथ गोरखपुरा गांव की तरफ नदी बढ़ती जाएगी।