महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र में चार दिन से भटक कर आया व्यक्ति अपने घर पहुँच गया। गोरखपुर लाइव पर ख़बर प्रकाशित होने के बाद युवक के गांव वालों ने खबर पढ़ी और परिवार को बताया।
जिसके बाद परिवार महराजगंज आया और युवक को अपने साथ ले गया। इस मौके पर परिवार ने गोरखपुर लाइव को धन्यवाद कहा।
आपको बात दें कि पिछले दिनों एक मंदबुद्धि युवक भटक तक महराजगंज के श्यामदेउरवा में आगया था। जिसे किसी ने खैरुद्दीन के पास पहुँचा दिया।
खैरुद्दीन अपने स्तर से उसके परिजनों की तलाश किया लेकिन उसके परिजन का पता नही चल पाया तो खैरुद्दीन ने इसकी सूचना श्यामदेउरवा पुलिस को दिया।
फिर पुलिस ने इस व्यक्ति हुलिया अन्य जनपद के थाने को भेज दिया और भटकर आये शख्श को खैरुद्दीन के साथ वापस भेज दिया क्योंकि खैरूद्दीन ने उसे अपने पास रखने का अनुरोध किया था।
इस ख़बर को गोरखपुर लाइव ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया। खबर के जरिए परिवार वालों को जानकारी मिली तो उन लोगों ने पिपरपाती खैरूद्दीन के घर पहुंच कर जब अपने खोए लड़के को देखा तो मन को शांति मिली।
युवक के पिता परशुराम व मां शानमति तथा भाई सुंदर ने बताया कि इसकी मानसिक दशा ठीक नहीं है। 3 माह पहले साइकिल से निकला था।
युवक आज श्यामदेउरवा क्षेत्र के पिपरपाती गांव में खैरूद्दीन के यहां मिला। इसका नाम राकेश निवासी देइसन्द, ब्लॉक बनकटा, थाना लालगंज, जिला बस्ती है।