थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने लगाई कप्तान से गुहार
महराजगंज। जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक युवती से उसी गांव का रहने वाला एक युवक लड़की के अंधेपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिस पर लड़की के परिजनों ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ तो मजबूरी में उन्हें पुलिस कप्तान की शरण लेनी पड़ेगी।
बता दें कि श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म तथा छेड़छाड़ का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है और एक के बाद एक मामले उजागर हो रहे हैं इसी क्रम में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा की रहने वाली नाबालिग युवती जो आंख से अंधी है घर में अकेली थी और उसकी मां और पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे।
इसी बीच उसी गांव का रहने वाला एक युवक मौके का फायदा उठाया और घर में घुसकर उसके कपड़े फाड़ दिए तथा उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा तो युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर अगल बगल के कुछ लोग इकट्ठा हुए तभी युवक मौके से फरार हो गया।