गोरखपुर के शाहपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कुछ दिनों से फरार चल रहे इन बदमाशों की तालाश में पुलिस लगी हुई थी जिसे आज कामयाबी मिली। शाहपुर पुलिस ने खजांची चौराहे के पास घेराबंदी कर चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनमें से एक 25 हजार रुपये का इनामी है। बदमाशों के पास से एक तमंचा और चार कारतूस तथा लूट की रकम बरामद हुई है। पोल्ट्री फार्म मालिक से हुई लूट के मामले में उनकी तलाश चल रही थी।
अभियुक्तों की पहचान गुलरिहा क्षेत्र के सेमरा नंबर दो, ललितापुर कालोनी निवासी मुन्नू यादव व मोहित साहनी, शाहपुर क्षेत्र के असुरन चुंगी निवासी धनंजय चौहान और मधुबन, मऊ के हृदय पट्टी निवासी राजकुमार सिंह के रूप में हुई है। राजकुमार सिंह, गोरखनाथ और कोतवाली थाने में दर्ज कई मुकदमों में वांछित चल रहा था। एसएसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
एसपी सिटी डा. कौस्तुभ और सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया है कि 10 दिसंबर की रात शताब्दीपुरम कालोनी में पोल्ट्री फार्म मालिक यशपाल सिंह से बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुपये लूट लिए थे। यह घटना सीसी टीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई थी। फुटेज से घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान मोहित साहनी, धनंजय चौहान और राजकुमार के रूप में हुई। छानबीन में पता चला कि मुन्नू यादव भी वारदात में शामिल था।
उनकी तलाश की जा रही थी। इस बीच गुरुवार को भोर में चारों बदमाशों के खचांजी चौराहे पर मौजूद होने की सूचना मिली। इसी आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटी गई रकम में से 18500 रुपये बरामद हुए हैं।