बस्ती के एसपी हेमराज मीणा के नेतृत्व मे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
बस्ती। बस्ती में फर्जी तरीके से गाड़ी फाइनेंस करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बस्ती की एसओजी टीम और वाल्टरगंज पुलिस ने इस मामले में दो जालसाजों सहित 16 गाड़ी को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम और वाल्टरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 16 मोटर साइकिल और एक लाख पैतिस हजार रुपए बरामद किया है।
बतादे की 23 मई 2020 को विजय बहादुर सिंह पुत्र राम लखन सिंह ग्राम संसारपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ने दिए तहरीर में लिखा कि रोहित गुप्ता निवासी पिपरजप्ती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ने मोटर साइकिल व स्कूटी खरीदवाने के लिए रूपया तथा आईडी प्रुफ लिए थे, कुछ दिनो बाद मोटर साइकिल तथा उसका पेपर लाकर दिये। पेपर में पता जान बूझकर गलत अंकित कर दिये। तो किसी में पिता का नाम गलत अंकित करा दिया।
जब रोहित गुप्ता से कागजात सही कराने हेतु कहा तो यह बताये कि इन सभी गाड़ियों का फाइनेन्स सुमित पवन सिंह उर्फ सुमित ने किया है। जब रोहित गुप्ता से जल्दी पेपर सही करवाकर देने को कहा गया तो आना कानी करने लगे। बिना पूछे हमारी गाड़ियो का फर्जी पते पर फाइनेंस करा दिया।