नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में देश का गौरव बढ़ाने वाली महिलाओं के चित्र आकार लेने लगे हैं. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एनजीएमए में तीन दिवसीय पेंटिंग वर्कशॉप चल रही है.
रविवार को वर्कशॉप के दूसरे दिन करीब 75 महिला कलाकारों ने 75 मीटर स्क्रॉल पर महान महिलाओं के चित्रों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. रविवार की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
लता मंगेशकर से लेकर रानी लक्ष्मी बाई तक महिला दिवस को खास बनाने के लिए 5 मार्च से एनजीएमए में तीन दिवसीय वर्कशॉप चल रही है. 75 मीटर के स्क्रॉल पर 75 महिला कलाकार देश का गौरव बढ़ाने वाली महिलाओं के चित्र उकेर रही हैं.
इसमें लता मंगेशकर, रानी लक्ष्मीबाई से लेकर कई ऐसी महिलाओं के चित्र बनाए जा रहे हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया. इसके अलावा प्रकृति और लाल किले की तस्वीर हमारे इतिहास को भी बयां कर रही है.