महाराजगंज। महाराजगंज में कोरोना से संक्रमित एकमात्र मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी आज जांच में नेगेटिव आयी है। महाराजगंज के जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद के एकमात्र कोरोना पॉजिटिव केस की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । वह व्यक्ति गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती था, जिसकी दूसरी जांच करवाई गई। दूसरी जांच में उस व्यक्ति की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।