जम्मू कश्मीर के अखनूर में शहीद सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव
महराजगंज। महराजगंज जिले के सिसवनियां गांव के रहने वाले सेना के जवान चन्द्रबदन शर्मा का पार्थिव शव कल उनके घर सिसवानिया पहुंचा।
चंद्रबदन जम्मू – कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनाती के दौरान शहीद हो गये थे। उनको शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सिसवनियां गांव के पास महराजगंज- झंझारपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया।
सैनिक का पार्थिव शरीर अलह सुबह गांव पहुंच चुका है। अंतिम संस्कार के लिए जुटे गांव वाले प्रशासन से 5 सूत्री मांग को लेकर रोड जाम किए हैं।