गोरखपुर। मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के लोगों को एक और बड़ी सौगात मिली है, काफी समय से चल रहा इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया। गोरखपुर एयरपोर्ट से पहली बार गोरखपुर टू प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू हुई जिसमें 25 यात्रियों ने सफर किया। शुक्रवार को पहले दिन 25 यात्रियों को लेकर विमान प्रयागराज के लिए रवाना हो गया। महापौर सीताराम जायसवाल और नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने विमान को झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए विमान को रवाना किया।
पहले सप्ताह की 80 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। शुक्रवार को कोलकाता से गोरखपुर आने वाला विमान गोरखपुर से यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुुुुआ। पहला टिकट बुक कराने वाले यात्री को एयरपोर्ट पर सम्मानित किया गया।
76 शीटर एटीआर-72 विमान सुबह 8.40 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर यह विमान 11.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगा। 11.40 बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा। दोपहर 2.30 बजे यह विमान प्रयागराज से यात्रियों को लेकर गोरखपुर पहुंचेगा। यहां से 2.50 बजे यात्रियों को लेकर कोलकाता रवाना हो जाएगा।