बड़हलगंज। स्थानीय उपनगर के काली चौरा मुहल्ले में स्थित बाबा दयाल दास मंदिर में हो रहे व्यवसायीकरण के विरोध में हिंदू जनमानस के लोग शनिवार की सुबह क्रमिक अनशन पर बैठ गए। दो घंटे बाद ब्लाक प्रमुख आशीष राय के आश्वासन व पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपने के बाद अनशन समाप्त हुआ।
Advertisement
अनशन पर बैठे लोगों का कहना था कि मंदिर परिसर में व्यवसायिकरण हेतु निर्माण कार्य कराया जा रहा था तो मोहल्ले और सामाजिक संगठनों के द्वारा विरोध किया गया। जिसके बाद अधिकारियों व प्रशासन को अवगत कराया गया। स्थगन आदेश के बाद भी कार्य पर रोक नही लग सका।
अनशन पर बैठे भाजापा नेता अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पूर्व थाना प्रभारी द्वारा भी स्थगन रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसको उनके समक्ष प्रस्तुत कराया गया था। जिसके बाद कार्य रोका गया। इस समय भी तत्कालीन थाना प्रभारी को भी स्टे आर्डर कापी उपजिलाधिकारी के आदेश की कापी भेजी गई। जिससे कुछ दिनों के लिए निर्माण रोक दिया गया लेकिन आज किन कारणों बस कार्य कराया जा रहा है। यह विचारणीय है।
यह कहीं न कहीं लोकतंत्र और संविधान न्यायालय की अवमानना की जा रही है। हम सभी हिन्दू समाज की आस्था का केंद्र बाबा दयालदास मंदिर है। हम सभी अपनी बात उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। मुहल्ले वासियों ने बताया कि यह बहुत पुराना मंदिर है। इसके अस्तित्व को संरक्षित करने की जरूरत है लेकिन आज यहां अवैध निर्माण कराकर मंदिर के अस्तित्व को नष्ट कर उसके प्रांगण को उजाड़ा जा रहा है। समाजसेवी सतीश उमर ने बताया कि सभी जनमानस का क्रमिक अनशन ब्लाक प्रमुख के सहमति पर समाप्त हुआ है। अगर 3 दिनों के अंदर हम सभी के मांग पूरे नहीं हुई तो हम सभी हिंदू जनमानस आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।