Home पूर्वांचल महराजगंज युवती ने युवक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप, मामला पहुंचा थाने

युवती ने युवक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप, मामला पहुंचा थाने

पनियरा। थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा की एक युवती ने उसी के गाँव के बगल में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोंषण करने का आरोप लगाया है।

युवती के पिता ने पनियरा थाने में तहरीर दिया है कि मेरी लड़की और गांव का युवक एक ही विद्यालय में पढ़ते थे। युवक लगभग चार बर्ष से मेरी बेटी से शादी करने के लिए कह रहा था।

लड़की की शादी दूसरे जगह तय कर दिए थी थी तो उक्त युवक ने यह कहते हुए शादी कटवा दिया मैं बिना दहेज की शादी करुंगा आप वहां शादी मत करिए।

युवक एसएसबी में है जो जम्मू काश्मीर में इस समय तैनात है। इस समय घर आया हुआ है। जब मेरी लड़की ने शादी करने के लिए कहा तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया।

उन्होंने अपने तहरीर में लिखा है कि जब भी ड्यूटी से युवक घर आता था तो मेरी लड़की को बहला फुसला कर घुमाता था और अपने घर भी ले जाता था।

रात भर रहने के बाद सुबह मेरे घर पहुंचा देता था। हम लोग तो यह जानते थे कि एक न एक दिन दोनों शादी करेंगे। अब युवक की बहन धमकी दे रही है। इसलिए मैं पनियरा थाने में तहरीर देकर उचित न्याय की मांग किया है।

थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version