देवरिया। मुंबई से देवरिया लौटे एक परिवार को प्रशासन ने होम क्वारंटीन होने के लिए कहा लेकिन गांववालों ने ऐसा होने नहीं दिया। गांव पहुंचने पर लोग इस परिवार का विरोध करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन कोरोना के डर की वजह से उन्होंने पुलिस की सुनी, न परिवार की।यहां तक कि परिवारवालों का यह प्रस्ताव भी ठुकरा गया कि घर पर सिर्फ महिलाओं और बच्चों को छोड़कर सारे पुरुष सदस्य गांव के स्कूल में क्वारंटीन हो जाएंगे। अंत में परिवार को घर छोड़ दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी। यह मामला गौरीबाजार के पोखरभिंडा का है। यहां का एक परिवार मुंबई में रहता था।