Home उत्तर प्रदेश बस्ती जिले में नहीं थम रहा अपराधों का सिलसिला, गाड़ी रोक पूर्व...

बस्ती जिले में नहीं थम रहा अपराधों का सिलसिला, गाड़ी रोक पूर्व प्रधान के बेटे को मारी गोली

बस्ती। जनपद में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाइक से घर जा रहे युवक को रोक कर बदमाशों ने गोली मार दी जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में हरैया सरकारी अस्पताल ले गए जहां प्रथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गोली लगने से घायल युवक ने तीन युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया है, दोनों में पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर स्थित बेलाडे गांव के पास बदमाशों ने क्षेत्र के रेवरादास निवासी पूर्व प्रधान ओमप्रकाश त्रिपाठी के बडे पुत्र सूर्यप्रकाश त्रिपाठी उर्फ राम की गाडी रोक कर रास्ते में ही गोली मार दी। गोली लगने से सूर्य प्रकाश मौके पर ही घायल हो कर गिर पड़े। आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और घटना की सूचना हरैया पुलिस को दी। स्थानीय लोगों के सहयोग से पीडित को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

घटना देर रात करीब नौ बजे के आसपास की है, गोली दांयें पैर में लगी है। हर्रैया से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। आनन फानन में जिला चिकित्सालय अयोध्या के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

घायल ने बताया कि एक सफेद कार से पहले उसकी बाइक को डीपर देते हुए रोका गया गाडी से उतरते ही अमारी निवासी हरिकेश ने पकड कर मारना शुरू किया जबकि नरायनपुर निवासी सुनील गुप्ता ने गोली मारी दी।

घायल ने बताया कि सुनील गुप्ता के पिता ने उन्हे रोकने का भी प्रयास किया कुछ अन्य वाहनों को आता देख तीनों मौके से फरार हो गये। दोनों में पुरानी रंजिश चली आ रही है कुछ दिनों पहले भी विवाद हुआ था।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय

Exit mobile version