महारहागंज। कोतवाली पुलिस ने शहर के गायत्री मंदिर में शुक्रवार को बारात लेकर दूसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे को हिरासत में ले लिया।
दूल्हे की पहली पत्नी को अपने पति की दूसरी शादी की भनक लग गयी जिसके बाद वह फोर्स लेकर वहां पहुंच गई।
पुलिस के पहुंचते ही बाराती व रिश्तेदार भाग खड़े हुए। नई दुल्हन ने शादी के पहले हाई बोल्टेज ड्रामा देख शादी से इंकार कर दिया और अपने परिजनों के साथ वापस लौट गई।
मिली खबर के अनुसार सदर तहसील क्षेत्र के चुनवटिया गांव निवासी उमेश यादव की पहली शादी श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में वर्ष 2016 में हुई थी।
लेकिन शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया मामला कोर्ट तक पहुंचा।
अभी मामला कोर्ट में चल ही रहा था कि उसी बीच उमेश विदेश कमाने चला गया और वापस लौटने पर गोपाला की रहने वाली दूसरी लड़की से अपनी शादी तय कर लिया।
तय तिथि के अनुसार यह शादी महराजगज नगर के गायत्री मंदिर में होने वाली थी दुल्हन पक्ष के लोगों द्वारा बारातियों के स्वागत व जलपान की तैयारी हो चुकी थी ।
दूल्हा बना उमेश यादव भी शुक्रवार कोे पूरा सज संवर कर बारात लेकर मंदिर पहुंचा।
उसी दौरान उमेश यादव की पहली पत्नी की शिकायत पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दूल्हे को पकड़ कर कोतवाली में लाकर बैठा दिया।
इस मामले में पहली पत्नी का कहना है कि शादी का मामला कोर्ट में चल रहा है और अभी तलाक नहीं हुआ है।
पति ने न तो सामान वापस किया और ना ही दहेज में लिया पैसा लौटाया।
वहीं आरोपित दूल्हा उमेश यादव ने बताया कि कोर्ट के माध्यम से सुलह – समझौता हो चुका है । 2 लाख 10 हजार रुपया वापस देना था।
इसमें से पचास हजार रुपया ही दे पाया है। पूरा पैसा पहली पत्नी को नहीं मिला है। इस वजह से उसने शादी में हंगामा खड़ा कर दिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह का कहना है कि पहली पत्नी की शिकायत पर दूल्हे को कोतवाली में लाया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी