दहेज में बाइक न मिलने पर बारात लेकर नहीं गया दूल्हा
आजमगढ़। यूँ कहने को तो आज हमारा समाज शिक्षित हो चुका है, युवा वर्ग अब पुराने आडम्बरों के परे बेहतर सोच की तरफ देख रहा है लेकिन आज भी समाज में दहेज़ के लोभियों की मौजूदगी है इस हमारे समाज में।
दहेज़ प्रथा जैसे कुरीतियों से आज भी हमारा समाज छुटकारा नही पा सका है। ऐसे ही दहेज़ लोभियों से जुड़ा के हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से आया है। जहां मनमाफिक रुपये, सोने की चैन आदि सामान नहीं मिलने से नाराज दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं गया।
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के समेंदा गांव के रहने वाले युवक की शादी अम्बेडकर नगर जिले के चकिया गांव में एक युवती से तय हुई थी। शादी में एक लाख 30 हजार रुपये नकद देने पर रजामंदी हुई।