Home उत्तर प्रदेश बच्चों का स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए सीधे अभिभावकों के खाते में...

बच्चों का स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए सीधे अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी धनराशि

बच्चों का ड्रेस खरीदने के लिए इस बार सीधे अभिभावकों के खाता में धनराशि भेजी जा रही है। प्रति छात्र 1056 रुपये के हिसाब से धनराशि दी जा रही है।

बेसिक शिक्षा विभाग पूर्व में बच्चों में निशुल्क दो सेट ड्रेस। एक स्वेटर,एक जूता-मोजा व एक बैग देता था। इस बार प्रति जोड़ी 300 रुपये के हिसाब से दो सेट ड्रेस के लिए 600 रुपये।

200 रुपये स्वेटर,135 रुपये जूता, 21 रुपया मोजा और 100 रुपया बैग के लिए कुल 1056 रुपये दिए जा रहे हैं।

Exit mobile version