थाईलैंड की राजकुमारी का कुशीनगर में भव्य स्वागत

729

कुशीनगर। थाईलैंड की राजकुमारी चुलाफन (चुलबोर्न क्रोम) अपने तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा पर शुक्रवार को थाई राजदूत सुतीनथोन खोंगसक के साथ कुशीनगर थाई मंदिर पहुंचीं।

Advertisement

यहां उनका थाई परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत हुआ। उनके स्वागत में जिला प्रशासन के अलावा थाईलैंड से आए उपासक व अन्य बौद्घ अनुयायी मौजूद थे।राजकुमारी के थाई मंदिर में प्रवेश करते समय लिन्हसन इंटर कॉलेज के 400 बच्चों ने एक हाथ में भारत का तो दूसरे हाथ में थाईलैंड का ध्वज लहराते हुए स्वागत किया।

राजकुमारी का काफिला मंदिर पहुंचा और चैत्य के सामने उनकी गाड़ी रुकी।यहां उनका स्वागत डीएम डॉ. अनिल कुमार सिंह, एसपी विनोद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अभिषेक पांडेय के अलावा थाईलैंड के विशिष्ट लोगों, बौद्ध भिक्षुओं तथा थाई लोक परंपरा के अनुसार थाई कलाकारों ने कतारबद्ध होकर किया।
उसके बाद थाई क्लिनिक का निरीक्षण व रामाभार स्तूप पर पूजा कर थाईमंदिर लौट आएंगी। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यहीं रात्रि विश्राम करेंगी। रविवार सुबह 11 बजे राजकुमारी यहां से गोरखपुर एयरपोर्ट जाएंगी।