Home गोरखपुर गोरखपुर क़वारन्टीन सेंटर से भागा संदिग्ध, प्रशासन अब गली गली खोज रहा

गोरखपुर क़वारन्टीन सेंटर से भागा संदिग्ध, प्रशासन अब गली गली खोज रहा

गोरखपुर। जिले के सबसे बड़े क़वारन्टीन सेंटर टीबी अस्पताल, नंदानगर से एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। वहां क्वारंटाइन कराया गया देवरिया का एक युवक भाग निकला है। वह झरना टोला के कोरोना संक्रमित का रिश्तेदार है।

खोजने के बाद भी वह नहीं मिला तो अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। अभी उसका पता नहीं चल सका है जांच पड़ताल जारी है।

इसी अस्पताल से एक निगेटिव व्यक्ति को कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया गया, जो बाद में संक्रमित हो गया। उसके बाद दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रात भर इसी अस्पताल में रखा गया।

अब यहीं से एक क्वारंटाइन युवक भाग निकला।फरार युवक झरना टोला के एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से मुंबई से आया था। जब झरना टोला के युवक की कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे क्वारंटाइन के लिए बुलाया गया।

वह अपनी मोटरसाइकिल से 16 मई को आया। उसे क्वारंटाइन कराकर मोटरसाइकिल अस्पताल में रखवा दी गई थी। सोमवार शाम जब वह अपने बेड पर नहीं मिला तो उसकी खोज शुरू हुई। पता चला कि उसकी मोटरसाइकिल भी नहीं है।

इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। उसकी खोज शुरू हुई, लेकिन वह नहीं मिला। उसका बैग अस्पताल में पड़ा हुआ है।

हार मानकर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कैंट पुलिस को दी। उसका नमूना अभी जांच के लिए भेजा नहीं गया है, इसलिए यह कह पाना कठिन है वह संक्रमित है या नहीं।

Exit mobile version