UP में बिना परीक्षा के ही पास होंगे राज्य विश्वविद्यालयों के छात्र, तैयारियां शुरू
कोरोना के चलते न केवल जन-जीवन बल्कि पढ़ाई में भी बड़ी बाधा आई है। कसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं अभी। इसे देखते हुए प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों मेंइस साल के लाखों छात्रों को बिना मुख्य और सेमेस्टर परीक्षा के ही पास किया जाएगा।
छात्रों को प्रमोट किए जाने का मानक तय करने के लिए शासन ने 3 कुलपतियों की एक कमेटी गठित की है। कमेटी द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार कमेटी में लखनऊ विवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, छत्रपति शाहू जी महाराज विवि कानपुर के कुलपति प्रो. विनय पाठक और महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि बरेली के कुलपति प्रो. कृष्णपाल सिंह शामिल हैं। कमेटी एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।