सहजनवा के एसडीएम और तहसीलदार होम क़वारन्टीन, प्रसाशन में हड़कंप

1562

गोरखपुर। जिले में चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज के सामने आने के बाद उसके सम्पर्क में आये ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहजनवा अनुज मलिक और तहसीलदार सहजनवा लालजी विश्वकर्मा ने सीएमओ के कहने पर होम क्वारंटीन कर लिया है। दोनों अफसरों के सैम्पल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं। टेस्ट रिपोर्ट आज दोपहर तक आने की उम्मीद है।

Advertisement
ट्रेसिंग में सामने आया नाम

दरसल गोरखपुर में बेलीपार के युवक को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी युवक के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर रहे थे। ट्रेसिंग में 2 नाम बेहद चौंकाने वाले मिले। यह दोनों वे लोग थे जो काफी नजदीक से उस युवक के संपर्क में आए थे। इन दोनों लोगों में एक तो सहजनवा के एसडीएम थे और दूसरे थे सहजनवा के तहसीलदार। जैसे ही CMO ने उन दोनों अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तुरन्त दोनों अधिकारी अपने काम से घर लौट गए और खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया।

पूर्वांचल डेंटल कॉलेज में आये थे संपर्क में

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक ने बताया कि शुक्रवार को शासन की तरफ से तैनात नोडल अफसर अपर आयुक्त गन्ना प्रमोद कुमार उपाध्याय के साथ वह और तहसीलदार डेंटल कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और तहसीलदार संक्रमित मिले युवक के पास उसका हालचाल लेने गए थे। उस युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सभी सकते में आ गए।

टेस्ट के लिए भेजा सैम्पल

कांटेक्ट ट्रेसिंग वाली लिस्ट तैयार की गई तो इसमें संक्रमित युवक से मिलने वालों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और तहसीलदार का भी नाम शामिल था। सीएमओ ने इसकी जानकारी जैसे ही दोनों अफसरों को दी दोनों अफसर फिल्ड से निकलकर सीधे घर पहुंचे और खुद को होम क्वारंटीन कर लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों के नमूने लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।