Home उत्तर प्रदेश नौकाविहार पर युवाओं की आवारागर्दी से हो सकती है बड़ी दुर्घटना, प्रशासन...

नौकाविहार पर युवाओं की आवारागर्दी से हो सकती है बड़ी दुर्घटना, प्रशासन बेखबर

गोरखपुर। गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित नौकविहार पर इन दिनों सुबह से शाम तक लोगों की भारी भीड़ हो रही है। उसी भीड़ में कुछ मनचलों ने लोगों का वहां आना दुस्वार कर दिया है। नौकाविहार पर युवाओं द्वारा तेज रफ्तार में रेसर बाइक कुछ इस तरह चलाया जा रहा है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। नौकाविहार पर घूमने आए कुछ लोगों ने गोरखपुर लाइव से बातचीत में बताया कि युवाओं द्वारा जिस तरीके से बाइक चलाया जा रहा है उससे लोगों में भय है कि कहीं कोई बड़ा एक्सीडेंट ना हो जाये।

वहीं वहां ठेले पर मक्का बेच रही एक वृद्ध महिला ने बताया कि आये दिन तेज रफ्तार के कारण यहां एक्सीडेंट होता रहता है पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती। आपको बता दें कि नौकाविहार वीवीआईपी एरिया है जहां सर्किट हाउस भी है और सर्किट हाउस के बाहर ही युवाओं द्वारा आवारागर्दी की जा रही है।

ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इसकी खबर नहीं पर ना जाने किस इंतजार में साहब लोग बैठे हैं कि कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।

Exit mobile version