उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अनलॉक-1 और प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ ही कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यूपी में पिछले एक दिन में कोरोना के 370 नए मामले आए।इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार जा चुकी है। लॉकडाउन खुलने से ठीक पहले ही योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।इसमें उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जिम्मेदारी से करना होगा। अनलॉक का मतलब पूर्ण स्वतंत्रता नहीं है।योगी के पुलिस महकमे के साथ बैठक से पहले एक मजेदार वाकया हुआ। कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल का मास्क न पहनने के लिए चालान कट गया। दरअसल, आईजी ने मास्क लगाया हुआ था, लेकिन वह उनके मुंह से अलग था। इस पर उन्होंने खुद ही चालान कटवाया और बिना मास्क वालों का जुर्माना करने निर्देश दिए।