सख्ती : मास्क न पहनने पर आईजी कानपुर का कटा चालान

597

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अनलॉक-1 और प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ ही कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यूपी में पिछले एक दिन में कोरोना के 370 नए मामले आए।इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार जा चुकी है। लॉकडाउन खुलने से ठीक पहले ही योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।इसमें उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जिम्मेदारी से करना होगा। अनलॉक का मतलब पूर्ण स्वतंत्रता नहीं है।योगी के पुलिस महकमे के साथ बैठक से पहले एक मजेदार वाकया हुआ। कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल का मास्क न पहनने के लिए चालान कट गया। दरअसल, आईजी ने मास्क लगाया हुआ था, लेकिन वह उनके मुंह से अलग था। इस पर उन्होंने खुद ही चालान कटवाया और बिना मास्क वालों का जुर्माना करने निर्देश दिए।इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या 268 हो गई है। यूपी के लिए सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात आगरा और गौतम बुद्ध नगर के बढ़ते हुए केस हैं।जहां आगरा में अब तक कुल 939 मामले दर्ज हुए हैं और 48 की जान गई है, वहीं गौतम बुद्ध नगर में एक ही दिन में 14 नए केस निकलने से संक्रमितों की संख्या 623 पर पहुंच गई है।राज्य में अब तक 5908 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। यूपी में फिलहाल 3927 सक्रिय मामले हैं।

Advertisement