गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है। यहां एक एक लड़के ने अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने के लिए अपनी मौत की झूठी कहानी बना डाली। इतना ही नहीं अपनी गर्लफ्रेंड से फोन करवाकर परिवार वालों को उसने अपनी मौत की झूठी कहानी भी दी थी।
जानकारी के अनुसार बीते छह जुलाई की दोपहर को नरसिंहपुर निवासी मोहम्मद शाहनवाज (20) घर से घूमने के लिए निकला और लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद उसके पिता मोहम्मद शमीम ने सात जुलाई को तिवारीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस अभी उसकी तलाश में जुटी थी कि इस दौरान पिता के मोबाइल फोन पर सात जुलाई की रात एक लड़की ने कॉल कर बताया कि उनके बेटे की असुरन के पास कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीटा है जिससे उनकी मौत हो गई है और शव मेडिकल कॉलेज में पड़ा है।
युवक के पिता व अन्य परिजन आनन-फानन में असुरन व मेडिकल कॉलेज पहुंच गए लेकिन उन लोगों को बेटे के बारे में कुछ पता नहीं चला।
सर्विलांस से खुल गयी पोल
जानकारी देने का बाद लड़की का मोबाइल भी स्वीच ऑफ हो गया। जिसके बाद पिता मोहम्मद शमीम ने तिवारीपुर पुलिस को दूसरी तहरीर देकर अपहरण और हत्या की आशंका जताई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़के और कॉल करने वाली लड़की का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवा दिया।
सर्विलांस की लोकेशन के आधार पर तिवारीपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को युवक को सुभाष चौक के पास से एक किराए के मकान से बरामद किया।
तिवारीपुर थानेदार सत्यप्रकाश सिंह के अनुसार लड़का ने पूछताछ में बताया कि वह बक्शीपुर में एक किताब की दुकान पर काम करता था।
वहीं पर काम करने वाली एक लड़की से उसका अफेयर था। घरवाले राजी नहीं थे इसलिए वह घर से भाग गया और गर्लफ्रेंड के मदद से घरवालों को मौत की झूठी सूचना दिलवाकर किराए के मकान में रह रहा था।