लोकसभा चुनाव लडेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव! कहा पार्टी तय करेगी सीट
दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है, NDA और INDIA दोनों ही अब एक दूसरे पर वार पलटवार भी करने लगे हैं, NDA की मानें तो INDIA गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है जो मोदी को हराने के लिए मात्र बनाया गया है इसका भारत की उन्नति और विकास से कुछ नहीं लेना देना है।
इस बीच सीटों को लेकर अभी से ही खींचा खींची शुरू हो चुकी है, कौन सी पार्टी को कितनी सीटें देनी है कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसको लेकर लगातार बैठकें चल रही हैं। बैठक और बातचीत अभी चल ही रही है कि इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है, एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा है कि वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन सीट कौन सी होगी ये पार्टी तय करेगी।
अखिलेश यादव ने ये साफ नहीं किया कि वो मैनपुरी से लड़ेंगे या आजमगढ़ से, हालांकि तंज कसते हुए उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए ये जरूर कहा कि BJP अगर वाराणसी से उन्हें चुनाव लडने का चैलेंज देगी तो वो वहां से जरूर लड़ेंगे। उन्होंने कहा हम यूपी की राजनीति करते हैं हमारा हर कार्यकर्ता प्रदेश की उन्नति के लिए काम करता है।