दिल्ली में मरने वाले मजदूर के घर मदद करने पहुंचे सपा नेता राजेश यादव
चौरी चौरा के सुनील की चेचक से दिल्ली में मौत हो गई। लॉक डाउनलोड किसी का भी कहीं आना जाना संभव नहीं है ऐसे में उसके परिवार के पास इतना पैसा नहीं था कि वह मृतक के शव को दिल्ली से गोरखपुर लाने की व्यवस्था कर सकें।आपको बता दें कि मृतक का परिवार बेहद गरीब है और कच्चे मकान में रहता है। मृतक के परिवार मे पत्नी समेत चार बेटी और एक साल का छोटा बेटा है। मृतक ही परिवार का एकलौता कमाई का जरिया भी था ऐसे में उसकी मौत के बाद परिवार के ऊपर रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। मीडिया में यह मामला आने के बाद हर तरह से लोगों का सहयोग मिलना शुरू हुआ है।यह जानकर समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं से उस परिवार के मदद की अपील की थी। समाजवादी पार्टी के ट्विट और निर्देश का सज्ञान लेते हुए चौरी चौरा के मृतक सुनील कुमार के पत्नी और बच्चों से मिलने समाजवादी पार्टी के नेता राजेश यादव सुबह उनके गाव डुमरी खुर्द चौरी चौरा गोरखपुर पहुचें।मृतक के परिवार से मिलकर उन्होंने ढांढस बधाया। उन्होंने बताया की परिवार के लोग आज भी झोपड़ी मे रहते हैं। उन्होने सरकार से पीड़ित परिवार को पक्का मकान और आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग भी की।उन्होंने मृतक के परिवार की मदद के लिए राशन में आटा, तेल, आलू, नमक, गुड़, प्याज, सोयाबीन, दाल, साबुन, बिस्किट आदि सामनो की किट बनाकर सहयोग किया एवं 2000रु नकद आर्थिक सहयोग भी दिया।श्री यादव ने कहा की हम चाहते है जो सक्षम व्यक्ति है वो इस परिवार की मदद के लिए आगे आये जिससे पीड़ित परिवार की समुचित मदद हो सके उनके साथ विजय यादव, मनीष पासवान, विपिन यादव, डॉक्टर सोनेलाल जी आदि लोग पहुचे थे।