गोरखपुर। लगभग तीन महीने से चल रहे लॉकडाउन से सभी का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है चाहे वो किसी भी वर्ग से नाता रखता हो। इसी बीच स्कूल प्रशासन बच्चों की फीस माफ करने की बजाय उनसे फीस मांग रहा वहीं दूसरी ओर बिजली के बिल भी जस का तस आ रहे हैं। लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या यही है कि कमाई कुछ है नहीं लॉकडाउन के कारण तो इन चीजों को कैसे पूरा करेंगे। इसी मुद्दे को लेकर आज गोरखपुर में सपा नेता और पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी गोरखपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बच्चों की फीस माफी और लोगों के बिजली बिल के माफी को लेकर अपील की गई है। राहुल गुप्ता ने बताया कि लखनऊ के डीएम ने 3 महीने की स्कूल फीस को माफ कर दिया है उसी तरह गोरखपुर के डीएम को भी फीस माफी के लिए आदेश जारी करना चाहिए।

वहीं बिजली के बिल को लेकर भी उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि बिल को माफ करें क्योंकि लॉक डाउन के कारण बहुत सारे लोग बिल जमा करने में अक्षम हैं।
इस मौके पर आफताब अहमद,विनोद यादव, आशुतोष गुप्ता, किशन यादव रानू ,अभिषेक गुप्ता, धर्मेंद्र यादव प्रधान जितेंद्र,अग्रहरि,राजेश कुमार जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।