कई ट्रेनें हुई निरस्त, जानकारी लेकर ही करें यात्रा
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी स्टेशन पर प्री नान इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार विभिन्न तिथियों में दर्जन भर ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। 55191-55192 भटनी-वाराणसी सिटी- भटनी पैसेंजर ट्रेन 16, 17, 18, 19 व 20 जनवरी को निरस्त रहेगी।
इसके अलावा 15, 16, 17, 18 एवं 19 जनवरी को लखनऊ से चलने वाली 15008 कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी की जगह मऊ में ही टर्मिनेट (रुक जाएगी) हो जाएगी। 16, 17, 18, 19 व 20 जनवरी को वाराणसी सिटी से रवाना होने वाली 15007 कृषक एक्सप्रेस मऊ से लखनऊ के लिए चलाई जाएगी। 16, 17, 18, 19 और 20 जनवरी को गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन मऊ में टर्मिनेट हो जाएगी। 16, 17, 18, 19 व 20 जनवरी को वाराणसी सिटी से चलने वाली 55120 वाराणसी-गोरखपुर पैसेंजर मऊ से गोरखपुर के लिए चलाई जाएगी।
विलंब से चलने वाली कुछ ट्रेनें