अवैध संबंध के शक में पत्नी हुई ‘छपाक’ का शिकार

544

गोरखपुर। हाल ही में एक फ़िल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी जिसका नाम था “छपाक” जिसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अहम रोल निभाया था। फ़िल्म लक्ष्मी के ऊपर बनाई गई थी जो एसिड अटैक का शिकार हुई थी। फ़िल्म का मकसद ऐसी घटनाओं पर रोक लगाना है जो लोग ऐसी मानसिकता रखते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र से जहां जंगल डुमरी नंबर एक, तेतरिया टोले में पत्नी के ऊपर तेजाब फेंकने के आरोपित श्रीराम निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

पुलिस की माने तो पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गांव के ही एक व्यक्ति के साथ पत्नी का अनैतिक रिश्ता होने के संदेह में उस पर तेजाब फेंकने की बात कही है।

घटना को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में था आरोपी: एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि गुलरिहा बाजार में स्टेट बैंक के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। उस समय वह भागने की फिराक में था। उसके गुलरिहा बाजार में होने का पता चलते ही उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव और हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर उसे दबोच लिया। शाम को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।