ड्यूटी से लौट रहे सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत, पिछले साल ही हुई थी शादी
बरहज। 2016 बैच का सिपाही शैलेंद्र कुमार मईल थाना क्षेत्र के कसीली गांव का रहने वाला है। लाकडाउन ड्यूटी के पश्चात वह अपने दोपहिया वाहन से 3 दिन की छुट्टी पर घर आ ही रहा था कि आजमगढ़ के जीयनपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
Advertisement
इस घटना से सारे लोग हतप्रभ हैं। शैलेंद्र अपने माता-पिता के दूसरे नंबर के संतान हैं। वह जौनपुर के शाहगंज थाने में सीसीटीएनएस लिपिक के पद पर नियुक्त थे।
शैलेंद्र की शादी वर्ष 2019 में अंजली से हुई थी। कौन जानता था कि शैलेंद्र कि आज आकस्मिक अवकाश पूरी जिंदगी की अंतिम अवकाश साबित होगी। सारे परिवार वालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है।