सड़क हादसे में घायल हुईं शबाना आजमी, अस्पताल में भर्ती
शिवानी। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रह चुकी शबाना आजमी आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गयी जिसमें उन्हें गंभीर चोट लगी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह एक्सीडेंट मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ है। सूचना के अनुसार इस एक्सीडेंट में उन्हें काफी चोट लगी है यह हादसा इतना गंभीर था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
एक्सीडेंट के तुरंत बाद शबाना आजमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया इस दौरान कार में उनके साथ जावेद अख्तर भी मौजूद थे. हालांकि, उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है, वहीं उनके ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है।
घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की हादसा कितना खतरनाक था। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कार के आगे का पूरा हिस्सा तबाह हो गया है।