महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ला कि अध्यक्षता में विभागीय यजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रोबेशन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की श्रेणी तथा धनराशि योजना की पात्रता एवं आवेदन कि प्रकिया पर चर्चा की गई इस संगोष्ठी में प्रतिभाग करते हुए सवास्थ शिक्षा अधिकारी श्री वेद प्रकाश चौरसिया ने बताया कि कुल दो प्रसव जिसमें बालिका के जन्म पर दो हजार एवं पूर्ण टीकाकरण के बाद एक हजार (1000) साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जाएगा।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर पटेल ने कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वही बाल विकास परियोजना अधिकारी नीरजा गुप्ता को अधिक से अधिक फार्म भरवाने हेतु जोर देने पर बल दिया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को प्रेरित किया तथा अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु भी कहा तथा संचालित योजनाओं जैसे – प्रधानमंत्री बंदना योजना , जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई।
वहीं आगनबाडी कार्यकर्ताओं ने स्टाल लगाकर पोषाहार से बने हुए सामग्री के बारे में अलग अलग तरीके से इसकी विशेषता के बारे में बताया और फल कैसे और किस समय खाने से फायदे होते हैं इसके बारे में बताया। तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने इसे चक्कर इसका स्वाद भी जाना।
इस अवसर पर बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री श्याम सुन्दर पटेल, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती नीरजा गुप्ता, खण्ड सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक श्री अमित कुमार एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।