महाराजगंज। महाराजगंज जिले के कोल्हुई थानाक्षेत्र के एकसड़वा चौराहे से मोबाइल से भरे कंटेनर ट्रक को एक साधू लेकर भागने लगा जिसको देखकर कंटेनर चालक परेशान हो गया । दिल्ली से काठमांडू जा रहे ट्रक चालक ने बताया कि उसने साधू की गुजारिश पर उसे ट्रक में बैठा लिया था और काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन कराने ले जा रहा था ।
साधु द्वारा ट्रक लेकर भागने की पूरी घटना की जानकारी चालक ने डायल -112 पर फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम को दिया । सूचना मिलते ही गोरखपुर – सोनौली रोड पर डायल -112 की पीआरवी वाहन कंटेनर का पीछा करने लगी ।
लोकेशन पता चलने के बाद कंटेनर की घेराबंदी कर पकड़ उसे पकड़ लिया गया । और साधू को गिरफ्तार कर लिया गया है । कंटेनर बरामद होने के बाद चालक ने चैन की सांस ली ।
कंटेनर ट्रक को चुराकर भाग रहे साधू कानपुर देहात जिले के महराजपुर थानाक्षेत्र का रहने वाला है । पकड़े जाने के बाद अपना नाम जगदीश पुरी बताया । वह पीलीभीत में एक मठ में रहता है ।
दिल्ली से कंटेनर ट्रक लेकर काठमांडू जा रहा चालक पीलीभीत में मठ के पास रूका था । उसी दौरान साधू से जान पहचान हुई ।
काठमांडू का नाम सुनते ही साधू कंटेनर ट्रक चालक से कहने लगा कि मुझे पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन करना है । आप मुझे अपने साथ लेते चलते तो पशुपतिनाथ मंदिर की इच्छा पूरी हो जाती । इस पर श्रद्धा भाव से कंटेनर ट्रक का चालक साधू जगदीश पुरी को अपने साथ बैठा लिया ।
रास्ते में नाश्ता – भोजन कराते हुए साथ लेकर काठमांडू की तरफ बढ़ रहा था । गोरखपुर – सोनौली फोरलेन पर कोल्हुई थानाक्षेत्र के एकसड़वा चौराहा पर चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा किया । साधू से कहा कि कुछ नाश्ते के लिए सामान खरीद लिया जाए उसके बाद आगे चला जाएगा । इतना कहते हुए चालक ट्रक से नीचे उतर गया ।
दुकान पर सामान खरीद रहा था उसी दौरान साधू ने कंटेनर ट्रक को स्टार्ट किया और उसे लेकर भागने लगा । यह देख चालक ने शोर मचाया । डायल -112 को फोन कर सूचना दिया । थोड़ी ही देर में कोल्हुई पुलिस व पीआरवी की गाड़ी कंटेनर ट्रक का पीछा करने लगी । पिपरा गांव के समीप कंटेनर ट्रक को पकड़ लिया । साधू को गिरफ्तार कर लिया गया ।
एकसड़वा चौराहे से ट्रक लेकर भाग रहे साधू ने पिपरा गांव के पास ही एक युवक को ठोकर मार दिया । इससे वह घायल हो गया । पर , महराज पुलिस की मुस्तैदी से कंटेनर ट्रक चोरी होने से बच गया ।
इस संबंध में एसओ कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि ड्राइवर की सूचना पर कंटेनर ट्रक को बरामद कर लिया गया है । आरोपित साधू को हिरासत में ले लिया गया है । मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।
रिपोर्ट: शेषमणि पांडेय