स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर सुनीता पटेल को उनके किये गए सराहनीय कार्यो में मीजल्स रूबेला, नारी शसक्तीकरण व मतदाता जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया। महराजगंज जनपद स्तर पर श्रीमती सुनीता पटेल जिलाधिकारी द्वारा कई बार सम्मानित की जा चुकी हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीमती सुनीता पटेल को यह सम्मान सामाजिक व्यवहार परिवर्तन एवं संचार के माध्यम से जनपद को खुले में शौच मुक्त करने एवं स्वच्छ बनाने हेतु दिया गया।

यह सम्मान सुनीता पटेल को पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक समरजीत यादव द्वारा मिलना था लेकिन सम्मान कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक समरजीत यादव गंगा यात्रा ड्यूटी में थे।उनकी अनुपस्थिति में सुनीता पटेल को उक्त सम्मान ट्रेजरी आफिसर बृजलाल एवं डीपीआरसी कल्पना शुक्ला के हाथों प्राप्त हुआ।