लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज गठबंधन प्रत्याशी रामभुआल निषाद के लिए रैली कर वोट मांगा. रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सपा अध्यक्ष की रैली में एक चीज चर्चा का विषय बना रहा वो था एक योगी. जो बिल्कुल देखने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाले सुरेश ठाकुर लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव की रैलियों में शामिल रहते हैं.
कई बार तो लोग जब उन्हें पीछे से देखते हैं तो गच्चा भी खा जाता है। वे न केवल योगी आदित्यनाथ की तरह दिखते है बल्कि उनके ही जैसे भगवा रंग के कपड़े भी पहने रहते हैं, सुरेश भगवान बुद्ध के अनुयायी हैं.
46 साल के सुरेश से जब यह पूछा गया कि आप योगी की तरह क्यों कपड़ें पहनते हैं तो उन्होंने कहा कि पिछले दस से यही उनकी वेशभूषा है. पहली बार सुरेश को लोगों ने अखिलेश यादव के साथ पहली मई को देखा. समाजवादी पार्टी ऑफिस में लखनऊ लोकसभा सीट के लिए एक बैठक बुलाई गई थी. अखिलेश ने सुरेश को मंच पर बुला कर बैठने को कहा. कई लोगों ने तो उन्हें योगी आदित्यनाथ समझ बैठे.
अखिलेश ने मीटिंग में मौजूद नेताओं से सुरेश का परिचय कराया. अखिलेश उन्हें लेकर अयोध्या और बाराबंकी भी गए. समाजवादी पार्टी में मिल रहे मान सम्मान से गदगद सुरेश कहते हैं अब उनका जीवन अखिलेश को समर्पित है.