पिपराईच में फ्री मटन नहीं देने पर विक्रेता को गोली मारी

729

गोरखपुर। लॉकडाउन में मुफ्त मटन नही देने पर गुस्साए युवक ने मटन विक्रेता को पीट दिया। जब उसका भाई विरोध करने लगा तो उसे गोली मार दी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसमें गोली चलाने वाले पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। यह घटना पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम करमैनी में बुधवार को हुई।गांव वालों के अनुसार एकरार दोपहर दो बजे अपने घर पर बकरा काट रहा था। इसी दौरान गांव का एक मनबढ़ युवक साथियों के साथ पहुंचा और वीडियो बनाने के बाद विक्रेता से मुफ्त में दो किलो मीट मांगा।मुफ्त में मीट देने से बिक्रेता के मना करने पर युवक ने कहा कि लाकडाउन में बकरा काटने व मीट बेचने पर रोक है। अगर मीट नही दोगे तो वीडियो वायरल कर पुलिस से पकड़वा देंगे।विक्रेता के दोबारा मीट देने से मना करने पर युवक ने तमंचा निकाला और विक्रेता के भाई अल्ताफ उर्फ सूरज के पेट में गोली मार दी तथा विक्रेता व उनके परिवार के ख्वाजुद्दीन व इम्तियाज को पीट दिया।इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावरों पर पथराव किया। इस घटना में हमलावर पक्ष के असलम , बेलाल व सोनू घायल हो गए।पिपराइच के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। तनाव के मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गोली लगने से घायल युवक का बयान लेने उप निरीक्षक को मेडिकल कालेज भेजा है।

Advertisement